Apple दुनिया का सबसे बड़ा Technology And Innovation के साथ लेकर आया है iphone 16 series, 13 सप्टेंबर 2024 से इसका pre-बुकिंग चालू होने वाला है, और 20 सप्टेंबर 2024 से दुनियाभर के करोड़ों apple प्रेमियों को उनका मनचाहा नया apple iphone 16 मिलने वाला है। हालांकि ताजा तरीन खबरों से यह पता चल हा की नया apple iphone 16 एक aditional बटन और अपने नए processor के साथ आनेवाला है। Apple 16 सीरीज मे total 4 मोबाईल रहने वाले है, जैसे की Apple iphone 16, iphone 16 plus, iphone 16 pro और Apple iphone 16 pro max.
Apple iphone 16 Pro max Specifications
Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए नया A18 Pro चिपसेट पेश कर रहा है। TSMC की दूसरी पीढ़ी की 3-नैनोमीटर तकनीक से निर्मित, A18 प्रो पिछली A17 प्रो चिप की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है, जो AI कार्यों को 17% तेज बनाता है। सुचारू और कुशल प्रदर्शन के लिए ए18 प्रो में 6-कोर जीपीयू और 6-कोर सीपीयू भी शामिल है।
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.3-inch Super Retina XDR, 120Hz refresh rate, 2000 nits peak brightness |
Processor | A18 Pro Chip, 6-core CPU, 6-core GPU, 16-core Neural Engine |
RAM | 8GB |
Storage Options | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB |
Rear Camera | Triple setup: 48MP main, 12MP ultra-wide, 12MP telephoto |
Front Camera | 12MP TrueDepth camera |
Battery Capacity | Approx. 4,500 mAh |
Build | Grade 5 Titanium with Ceramic Shield |
Colors | Black Titanium, Natural Titanium, White Titanium, Desert Titanium |
Operating System | iOS 18 |
Launch Date in India | 13 SEPTEMBER, 2024 |
Price in India | Starting at ₹1,29,900 |
Apple iphone 16 Pro Design & Display
Apple ने iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max के साथ अपना अब तक का सबसे बाद iphone लॉन्च किया है। दोनों नए मोडेल का डिस्प्ले साइज़ iphone 15 के साइज़ से बाद है, अब ये 6.3 इंच और 6.9 इंच हो जाएगा। दोनों स्मार्टफोन ग्रेड 5 टाइटेनियम के साथ डिजाइन किए गए हैं, जिसमें एक नया Micro-Blasted फिनिश है, जो उन्हे लैटस्ट ट्रेंडिंग प्रीमियम Look प्रदान करता है। वे नवीनतम पीढ़ी के सिरेमिक शील्ड द्वारा भी संरक्षित हैं, जो उन्हें iPhone 15 प्रो मॉडल की तुलना में दोगुना टिकाऊ बनाता है। इसके अतिरिक्त, Apple ने इन मॉडलों के लिए चार नए टाइटेनियम फिनिश रंग पेश किए हैं: Black Titanium, Natural Titanium, White Titanium और New Desert Titanium.
Apple iphone 16 pro max Camera
iPhone 16 Pro Max का camera अभी तक का एक best कैमरा है, जिसमे total ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमे एक 48 Mega-Pixel, 12 Mega-pixel और एक 12 Mega-Pixel की Tele फोटो Lense मौजूद है। यह काम्बनैशन आपके photos को सजीव करता है, जो आपके फ़ोटोज़ को अस्मरणीय बना देता है। इस मोबाईल का कैमरा कम लाइट मे भी आपके फ़ोटोज़ मे जान फुक देता है, यह अत्याधुनिक कैमरा सिस्टम Apple बेस्ट इनोवैशन है।
इस camera मे विडिओ रिकॉर्डिंग काफी सटीक सुस्पष्ट तरीके से पाया जाएगा, जो की एप्पल की विशेष उपलब्धि मानी जाती है।
Apple iphone 16 pro max Ram & Storage
The iPhone 16 Pro Max comes with several RAM and storage options to suit different needs. It has 8GB of RAM, which helps ensure smooth performance and multitasking. For storage, it offers a range of choices: 128GB, 256GB, 512GB, and a new 1TB option. This variety allows users to select the storage capacity that best fits their needs, whether for everyday use or for storing large amounts of data and media.
Apple iphone 16 pro max Processor
The iPhone 16 Pro Max मे नया A18 Pro चिपसेट लगाया गया है । यह प्रोसेसर आपके AI tasks को बड़ी आसानीसे कर पाएंगे और वो भी काफी कम वक्त मे। जो आपके गेमिंग experience को बेहतर करने काम आएगा ऐसा दावा कंपनी कर रही है। इस बड़े शक्तिशाली प्रोसेसर नैनो form मे कंपनी ने अपनाए है। जो आपका overall experience सुधार देगा।
Apple iphone 16 Pro max Display Refresh Rate
The displays iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max के Super Retina XDR स्क्रीन use किए है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 nits की अधिकतम brightness आपके मोबाईल स्क्रीन को देता है।
Apple iphone 16 Pro max color
हमे मिली जानकारी के अनुसार अनेवाला आईफोन प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियमइन चार कलर मे भारतीयों का २० सप्टेंबर २०२४ से मिल पाएगा।
Apple iphone 16 Pro Battery mah
iphone 16 Pro की बैटरी कपैसिटी 4500 mAh है, Apple की Latest टेक्नॉलजी iphone 16 प्रो को अधिक लाइफ देने के लिए डिजाइन की गई है।
Apple iphone 16 Price in India
मिली जानकारी के हिसाब से एप्पल आईफोन 16 की प्राइस उसके inbuilt memory capacity और टाइप के आधार पर है। जैसे की apple iphone 16 की किमते ७९००० से चालू होकर १८०००० तक आकी जा रही है,
- iphone 16 Starting at ₹ 79,900
- iphone 16 plus Starting at ₹ 89,900
- iPhone 16 Pro: Starting at ₹ 1,29,900
- iPhone 16 Pro Max: Starting at ₹ 1,49,900
Apple iphone 16 pro max Launch Date in India
प्राप्त जानकारी से Apple कंपनी अपने नए मोबाईल के Pre-Booking १३ सप्टेंबर २०२४ से चालू कर रहे है, हालांकि इन Pre-Booking की डेलीवेरी २० सप्टेंबर २०२४ से चालू की जाएगी, Apple लवर इन नए मोबाईल को FLIPKART,AMAZON और APPLE STORE से खरीद सकेंगे
एप्पल का ये सबसे बड़ा मोबाईल फोन तकरीबन एक साल बाद या रहा है जो की common है, पर इस बार यह फोन अपने नए ios के साथ आ रहा है, जो की नए ताजा तरीन AI CULTURE के लिए बनाया गया है, इस फोन मे एन बेहतर कैमरा भी है एक extra बटन के साथ, जो आपके जैसा मोबाईल लवर्स को बेहतर गेमिंग experience और अच्छे फ़ोटोज़ निकालने के काम आएगा। तो अपने बुकिंग किया क्या.. Let’s Book…